
साल दर साल आधार पर प्रमुख खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) के तिमाही मुनाफे में 12% की गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,533 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में वेदांत का मुनाफा 1,351 करोड़ रुपये रह गया। इसी दौरान वेदांत की शुद्ध आमदनी 21,942 करोड़ रुपये से 4% की गिरावट के साथ 21,167 करोड़ रुपये रह गया। साल दर साल आधार पर ही वेदांत का एबिटा 20% की गिरावट के साथ 5,188 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 700 आधार अंकों की भारी गिरावट के साथ 27% रह गया।
वेदांत के मूल्यह्रास और परिशोधन खर्च भी 20% की बढ़ोतरी के साथ 2,155 करोड़ रुपये के रहे। विभिन्न उत्पादों के उत्पादन पर नजर डालें साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून में वेदांत के तेल-गैस उत्पादन में 8% की गिरावट आयी, जबकि रिफाइंड धातु के उत्पादन में 3%, चांदी में 15%, बिक्री योग्य स्टील में 34% और एल्युमिना में 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वेदांत के नतीजों को अनुमानों के करीब बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार कंपनी की आमदनी और एबिटा अंदाजे के करीब रहा, जबकि मुनाफा अपेक्षाकृत अधिक रहा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वेदांत के 1,229 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था।
बीएसई में वेदांत का शेयर 171.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़ोतरी के साथ 175.10 रुपये पर खुला। अंत में कंपनी का शेयर 7.30 रुपये या 4.26% की गिरावट के साथ 164.05 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 60,980.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 246.90 रुपये और निचला स्तर 145.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2019)
Add comment