जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 57% की गिरावट आयी है।
2018 की समान तिमाही में 2,339 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस बीच जेएसडब्ल्यू स्टील की शुद्ध आमदनी भी 19,950 करोड़ रुपये से 3.4% की गिरावट के साथ 19,812 करोड़ रुपये रह गयी।
जेएसडब्ल्यू स्टील का एबिटा 27.2% की गिरावट के साथ 3,716 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 612 आधार अंक घट कर 18.8% रह गया।
कंपनी के कुल स्टील (बिक्री योग्य) बिक्री 2% की बढ़त के साथ 37.5 लाख टन हो गयी। जेएसडब्ल्यू स्टील का क्रूड स्टील उत्पादन 3% की बढ़ोतरी के साथ 42.4 लाख टन हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें बिक्री मात्रा और मुनाफा अनुमान से कम रहा। मगर एबिटा अपेक्षाकृत अधिक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 1,029.4 करोड़ रुपये के मुनाफे और 3,687.9 करोड़ रुपये के एबिटा का अंदाजा लगाया था।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 0.90 रुपये या 0.36% की वृद्धि के साथ 249.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 60,345.91 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 247.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)
Add comment