2019 की अप्रैल-जून तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने 184.98 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
पिछले साल की इसी तिमाही कंपनी 200.37 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,079 करोड़ रुपये की तुलना में 2,182 करोड़ रुपये की रही। यानी साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 8% की गिरावट और आमदनी में 5% की बढ़ोतरी हुई है।
साल दर साल आधार पर ही जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का एबिटा 0.7% की गिरावट के साथ 434.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 133 आधार अंक गिर कर 19.9% रह गया।
बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जुबिलेंट लाइफ को आमदनी और मुनाफे के मामले में अनुमान से कमजोर बताया है। हालाँकि बेहतर सकल मार्जिन के कारण इसका एबिटा मार्जिन ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से अधिक रहा।
जुबिलेंट फूडवर्क्स की दवा आमदनी 11.8% की बढ़ोतरी के साथ 1,321 करोड़ रुपये रही, जो इसकी आमदनी में 60% का योगदान देती है। हालाँकि जुबिलेंट लाइफ की जैव-विज्ञान सामग्री आमदनी 5% की गिरावट के साथ 805 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में जुबिलेंट लाइफसाइंसेज का शेयर 1.00 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 445.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,101.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 898.00 रुपये और निचला स्तर 425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)
Add comment