
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एस्कॉर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हैवेल्स इंडिया, वेदांत और एनएचपीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - डॉ रेड्डीज, डीएलएफ, सुप्री इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, जनरल इंश्योरेंस, भारत इलेकट्रॉनिक्स, केपीआर मिल, डालमिया भारत, सन फार्मा एडवांस्ड, सनोफी इंडिया, लॉयड स्टील्स
यूनिकेम लैब्स - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 6.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एस्कॉर्ट्स - अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का तिमाही मुनाफा 27.6% घट कर 87.6 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई बैंक - अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 1,908 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
एरिस लाइफ - तिमाही मुनाफा 17.4% बढ़ कर 84 करोड़ रुपये हो गया।
हैवेल्स इंडिया - साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 16% घट कर 177.1 करोड़ रुपये रह गया।
वेदांत - कंपनी का तिमाही मुनाफा 11.9% की गिरावट के साथ 1,351 करोड़ रुपये रह गया।
वोडाफोन आइडिया - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 4,873.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
मनपसंद बेवरेज - गुजरात उच्च न्यायालय ने गिरफ्तार अधिकारियों को जमानत पर रिहा किया।
कैडिला हेल्थकेयर - यूएसएफडीए ने अंकलेश्वर इकाई को बिना किसी अवलोकन के मंजूरी दी।
एनएचपीसी - लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर के लिए एनएचपीसी द्वारा प्रस्तुत संकल्प योजना को एनसीएलटी बेंच, हैदराबाद ने हरी झंडी दिखायी। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)
Add comment