
वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में विद्युत उत्पाद कंपनी हैवेल्स इंडिया (Havells India) के मुनाफे में 17% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 210.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 173.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 2,596.3 करोड़ रुपये से 4% बढ़ कर 2,712 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही कंपनी का तिमाही एबिटा 320.9 करोड़ रुपये से 14% घट कर 275.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 220 आधार अंकों की गिरावट के साथ 10.2% रह गया।
इस बीच साल दर साल आधार पर कंपनी की स्विचगियर आमदनी लगभग सपाट 377.5 करोड़ रुपये, केबल आमदनी 4% अधिक 778.5 करोड़ रुपये और लॉयड (कंपनी का प्रमुख ब्रांड) कारोबार 8% की गिरावट के साथ 652 करोड़ रुपये का रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हैवेल्स इंडिया के तिमाही नतीजों को लॉयड के कमजोर प्रदर्शन के कारण कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार रियल एस्टेट में मंदी, नकदी की कमी और परियोजनाओं में देरी के कारण कमजोर मांग ने प्रदर्शन को प्रभावित किया।
दूसरी तरफ बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 698.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 666.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 647.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयरों में 40.75 रुपये या 5.83% की कमजोरी के साथ 657.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर हैवेल्स इंडिया की बाजार पूँजी 41,240.41 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 806.90 रुपये और निचला स्तर 549.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)
Add comment