
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,908.03 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में बैंक 119.55 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था। वहीं साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ऋण वृद्धि में 15% की बढ़ोतरी के सहारे बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 7,737.43 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 3.19% से सुधर कर 3.61% रहा। बैंक के प्रोविजन 5,451 करोड़ रुपये से 41.5% की जोरदार गिरावट के साथ 3,496 करोड़ रुपये, सकल एनपीए अनुपात 8.81% से घट कर 6.49% और शुद्ध एनपीए अनुपात 4.19% से गिर कर 1.77% रह गया।
सालाना आधार पर ही सीएससए जमा में 12.3% और सावधि जमा में 34% की बढ़ोतरी के साथ बैंक की जमा (Deposit) राशि 21% की वृद्धि के साथ 6.6 लाख करोड़ रुपये हो गयी। बैंक का कोर ऑपरेटिंग मुनाफा 21% की बढ़ोतरी के साथ 6,110 करोड़ रुपये और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 16.4% से सुधर कर 17.7% रहा।
बेहतर नतीजों से आज बैंक का शेयर मजबूत स्थिति में हैं। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 415.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 432.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 434.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 16.00 रुपये या 3.85% की मजबूती के साथ 431.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,78,579.38 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 443.85 रुपये और निचला स्तर 282.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)
Add comment