
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, विप्रो, पीएनबी, टाटा ग्लोबल और भारती एयरटेल शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - भारती एयरटेल, टाटा पावर, मैरिको, गोदरेज कंज्यूमर, जेके टायर, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, इंटरनेशनल पेपर, प्रेस्टीज एस्टेट्स, वरुण बेवरेजेज, केआरबीएल, एडलैब्स एंटरटेनमेंट, आवास फाइनेंशियर्स, डायनामिक प्रोडक्ट्स, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, डालमिया भारत, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, ओरिएंट पेपर, पीटीसी इंडिया, हिकाल, मैग्मा फिनकॉर्प, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर, आईसीआरए और रेमंड
आयशर मोटर्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 21.6% घट कर 451.8 करोड़ रुपये रह गया।
यूपीएल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 510 करोड़ रुपये से करीब दो-तिहाई घट कर 178 करोड़ रुपये रह गया।
कंटेनर कॉर्प - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 8.2% की गिरावट के साथ 226 करोड़ रुपये रह गया।
जागरण प्रकाशन - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 25.6% की गिरावट के साथ 658 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा ग्लोबल - तिमाही मुनाफा 133.6 करोड़ रुपये से 11.6% बढ़ कर 149.1 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल इन्फोसिस्टम - अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
विप्रो - विप्रो का बायबैक इश्यू 14 अगस्त को खुल कर 30 अगस्त को बंद होगा।
पीएनबी - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की।
एचडीएफसी - कंपनी ने खुदरा प्राइम आधार दर में 10 आधार अंकों की कटौती कर दी।
बॉश - बॉश 1 से 3 अगस्त तक अपने बिदादी संयंत्र में विनिर्माण संचालन बंद रखेगी। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2019)
Add comment