खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, एसबीआई और आईटीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, गति, बीएसई, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, आंध्र बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, बिड़ला कॉर्प, उज्जीवन फाइनेंशियल, इक्विटास होल्डिंग्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बाटा इंडिया, नेशनल फर्टिलाइजर्स, सोमानी सेरामिक्स, गोदरेज एग्रोवेट, पराग मिल्क, टाटा कम्युनिकेशंस, सूर्या रोशनी, वी-मार्ट रिटेल, बीईएमएल, दीपक नाइट्राइट, सिकाल लॉजिस्टिक्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
भारती एयरटेल - कंपनी को अप्रैल-जून में 2,866 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ।
रेमंड - कंपनी अप्रैल-जून में 14.85 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
धामपुर शुगर - कंपनी का मुनाफा 32.25 करोड़ रुपये से बढ़ कर 58.5 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा पावर - कंपनी का मुनाफा 90% से अधिक घट कर 151.3 करोड़ रुपये रह गया।
जेके टायर - कंपनी का तिमाही मुनाफा 73.7% घट कर 17 करोड़ रुपये रह गया।
डालमिया भारत - कंपनी का तिमाही मुनाफा 52 करोड़ रुपये के मुकाबले 152 करोड़ रुपये हो गया।
जीएसके कंज्यूमर - कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 23% की बढ़ोतरी के साथ 248.1 करोड़ रुपये हो गया।
एचसीसी - कंपनी अप्रैल-जून में 17.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
टाटा मोटर्स - कंपनी की घरेलू बिक्री में 34% की गिरावट दर्ज की गयी।
बैंक ऑफ इंडिया - आरबीआई ने बैंक पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)
Add comment