2018 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) के शुद्ध लाभ में 42.7% की वृद्ध हुई।
कंपनी ने 144.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 206.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 391.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% की बढ़त के साथ 512.6 करोड़ रुपये रही।
बेहतर परिणाणों में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का एबिटा 16.9% बढ़ कर 402 करोड़ रुपये और मात्रा 4.8% बढ़ कर प्रति दिन 38.2 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर रही, जो जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले भी 17.9% अधिक है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार मात्रा वृद्धि के सहारे ही गुजरात स्टेट पेट्रोनेट के वित्तीय नतीजे अनुमान से बेहतर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का शेयर शुक्रवार को 0.50 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 209.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,833.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 216.50 रुपये और निचला स्तर 149.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment