बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 8.5 लाख से अधिक शेयरों का आवंटन किया है।
बता दें कि निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने पिछले कारोबारी सप्ताह में मंगलवार 30 जुलाई को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 7,21,336 इक्विटी शेयर आवंटित किये। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने 01 अगस्त को 2 रुपये प्रति वाले ही 1,46,071 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को 6.40 रुपये या 1.53% की गिरावट के साथ 410.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,65,122.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 443.85 रुपये और निचला स्तर 294.05 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक की यूके और कनाडा में सहायक कंपनियाँ हैं। वहीं इसकी शाखाएँ अमेरिका, सिंगापुर, बहरेन, हॉन्ग-कॉन्ग, श्रीलंका, कतर, ओमान, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर, चीन और दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment