रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजीज (Shopsense Retail Technologies) के साथ करार किया है।
करार के तहत रिलायंस इंडस्ट्रियल शॉपसेंस में अधिकतम 295.25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 100 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश विकल्प के साथ रिलायंस इंडस्ट्रियल शॉपसेंस की 87.6% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह निवेश दिसंबर 2021 तक पूरा होगा।
बता दें कि सितंबर 2012 में शुरू हुई शॉपसेंस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सहित उपभोक्ताओं के लिए कई इन्वेंट्री चैनलों पर इन्वेंट्री और बिक्री का प्रबंधन करने के लिए व्यापारियों को प्रौद्योगिकी मंच और समाधान प्रदान करती है।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,184.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,177.50 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही 1,143.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का न्यूनतम भाव है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 33.60 रुपये या 2.84% की कमजोरी के साथ 1,150.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,29,438.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)
Add comment