शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की इकाई खरीदेगी शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजीज (Shopsense Retail Technologies) के साथ करार किया है।

करार के तहत रिलायंस इंडस्ट्रियल शॉपसेंस में अधिकतम 295.25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 100 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश विकल्प के साथ रिलायंस इंडस्ट्रियल शॉपसेंस की 87.6% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह निवेश दिसंबर 2021 तक पूरा होगा।
बता दें कि सितंबर 2012 में शुरू हुई शॉपसेंस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सहित उपभोक्ताओं के लिए कई इन्वेंट्री चैनलों पर इन्वेंट्री और बिक्री का प्रबंधन करने के लिए व्यापारियों को प्रौद्योगिकी मंच और समाधान प्रदान करती है।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,184.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,177.50 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही 1,143.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले एक महीने का न्यूनतम भाव है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 33.60 रुपये या 2.84% की कमजोरी के साथ 1,150.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,29,438.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"