खबरों के अनुसार लगातार घटती बिक्री के बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1,000 अस्थायी कर्मचारियों की छँटनी कर दी है।
साथ ही खबर यह भी है कि मारुति की योजना नयी भर्तियों को रोकने की भी है। मारुति इस समय चल रही मंदी से निपटने के लिए लागत कम करने के और भी कई लागत उपायों पर विचार कर रही है।
मारुति को चल रही मंदी और कम होती बिक्री के बीच हाल के महीनों में अपना उत्पादन भी घटाना पड़ा है।
साल दर साल आधार पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की जुलाई बिक्री में 33.5% की गिरावट आयी। जुलाई 2018 में 1,64,369 वाहनों के मुकाबले जुलाई 2019 में मारुति ने 1,09,264 वाहन बेचे। घरेलू बिक्री में भारी गिरावट से मारुति की कुल बिक्री प्रभावित हुई।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 5,692.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 5,610.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 5,455.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों के न्यूनतम भाव (5,447.00 रुपये के) काफी करीब है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 135.25 रुपये या 2.38% की कमजोरी के साथ 5,557.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,67,843.23 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 9,470.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)
Add comment