साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) के मुनाफे में 75% की बढ़त हुई है।
बैंक का मुनाफा 226.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 395 करोड़ रुपये हो गया। मगर इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,807 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.2% की गिरावट के साथ 1,785.5 करोड़ रुपये रह गयी।
साथ ही सालाना आधार पर इंडियन बैंक के एनपीए में इजाफा हुआ है। बैंक का सकल एनपीए अनुपात 7.21% की तुलना में 7.34% और शुद्ध एनपीए अनुपात 3.79% से बढ़ कर 3.84% हो गया, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 3.75% रहा था। इसके अलावा बैंक के प्रोविजन भी 1,029.71 करोड़ रुपये से 22.80% की गिरावट के साथ 794.85 करोड़ रुपये के रह गये, जिसके बैंक के मुनाफे पर काफी सकारात्मक असर पड़ा।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक उच्च अन्य आमदनी की बदौलत ने बैंक के अच्छे नतीजे पेश किये।
मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी से बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद इंडियन बैंक का शेयर शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 183.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह मामूली गिरावट के साथ 181.00 रुपये पर खुला। यह 3 बजे तक लाल निशान में रहा, जबकि आखरी आधे घंटे में इसमें अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
अंत में बैंक का शेयर 12.50 रुपये या 6.81% की मजबूती के साथ 196.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 9,634.08 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 380.00 रुपये और निचला स्तर 160.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)
Add comment