खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बर्जर पेंट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, टाटा पावर और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टाइटन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अरविंद, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, नीलकमल, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, एनएलसी इंडिया, शीला फोम, आदित्य बिड़ला फैशन, लक्स इंडस्ट्रीज, खादिम इंडिया, बीएल इंटरनेशनल, द इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, शेमारू एंटरटेनमेंट, थॉमस कुक, एशियन ग्रेनिटो, सुंदरम फाइनेंस, आरईसी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बीएएसएफ इंडिया, श्रीराम ईपीसी, मिंडा इंडस्ट्रीज, भारत गियर्स, एचएसआईएल, जेके लक्ष्मी सीमेंट, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स, लक्ष्मी विलास बैंक और केएम शुगर
बर्जर पेंट्स - तिमाही मुनाफा 32% की गिरावट के साथ 176.8 करोड़ रुपये रह गया।
एसआरएफ - अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 41.4% की गिरावट के साथ 189.2 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियन होटल्स - कंपनी 22.4 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।
टोरेंट पावर - तिमाही मुनाफा 21.7% बढ़ कर 277 करोड़ रुपये हो गया।
मंगलम सीमेंट - 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 15.3 करोड़ रुपये से घाटे के मुकाबले 2019 की समान तिमाही कंपनी को 33.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बॉम्बे डाइंग - 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 93.70 करोड़ रुपये से घाटे के मुकाबले 2019 की समान तिमाही कंपनी को 27.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कटौती की।
मुथूट फाइनेंस - कंपनी का बोर्ड 12 अगस्त को पूँजी जुटाने पर चर्चा करेगा।
टाटा पावर - सहायक इकाई ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नयी दिल्ली में 70 किलोवाट का सोलर रूफटॉप स्थापित किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क - कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज के भुगतान में चूकी। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment