दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) की सहायक कंपनी ग्रेन्यूल्स फार्मा (Granules Pharma) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने एम्फेटामिन सल्फेट (Amphetamine Sulfate) गोली के लिए हरी झंडी दिखायी, जिसका इस्तेमाल ध्यान आभाव सक्रियता विकार वाले मरीजों में नींद की गड़बड़ी, ध्यान में वृद्धि, आवेग और सक्रियता में कमी लाने के लिए किया जाता है।
उधर बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 89.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 90.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 92.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 2.57% की बढ़त के साथ 91.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,336.54 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 123.35 रुपये और निचला स्तर 79.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment