खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा स्टील और एचसीएल टेक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा स्टील, एचसीएल टेक, ल्युपिन, सिप्ला, अरबिंदो फार्मा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सीमेंस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, वोल्टास, एस्टर डीएम, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन एनर्जी, लेमन ट्री होटल्स, रैम्को सीमेंट्स, थेमिस मेडिकेयर, टाटा टेलीसर्विसेज, स्टार पेपर मिल्स, राजेश एक्सपोर्ट्स, वेलस्पन इनवेस्टमेंट्स, महाराष्ट्र सीमलेस, एस्ट्राजेनेका फार्मा, वेलस्पन कॉर्प, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, इंडियन मेटल्स, कल्याणी स्टील्स, श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, ग्रेविटा इंडिया, सोनाटा सॉफ्टवेयर, केईसी इंटरनेशनल और इंडिया सीमेंट्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी और बीपी एक नया संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमत।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी का तिमाही घाटा 1,054.72 करोड़ रुपये से घट कर 801.5 करोड़ रुपये रह गया।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - अप्रैल-जून तिमाही में बैंक 118.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कॉक्स ऐंड किंग्स - असुरक्षित वाणिज्यिक पत्र पर कंपनी 5 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक गयी।
आईआरबी इन्फ्रा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17.4% घट कर 206.6 करोड़ रुपये रह गया।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
जेट एयरवेज - सभी प्रस्तावों को जरूरी बहुमत के साथ लेनदारों की समिति ने मंजूरी दी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 6.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 49.81 करोड़ रुपये हो गया।
डीएचएफएल - डीएचएफएल 5 और 6 अगस्त को कुल 43.3 करोड़ रुपये के देय ब्याज और मूल राशि का भुगतान करने में चूक गयी।
लार्सन ऐंड टुब्रो - लार्सन ऐंड टुब्रो की इकाई को एक प्रमुख हवाई अड्डे के डिजाइन और निर्माण के लिए ठेका मिला। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment