साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उपभोक्ता विद्युत उपकरण कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुनाफे में 57% की गिरावट दर्ज की गयी।
2018-19 की समान तिमाही में 40.53 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 17.40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस दौरान कंपनी की बजाज इलेक्ट्रिकल्स की शुद्ध आमदनी 1,773 करोड़ रुपये की तुलना में 14% बढ़ कर 1,298 करोड़ रुपये हो गयी।
साथ ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स का एबिट (कंज्यूमर ड्यूरेबल) 30% की बढ़ोतरी के साथ 55 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 7% पर सपाट रहा। जबकि ईपीसी कारोबार का एबिट 38% की गिरावट के साथ 21 करोड़ रुपये रह गया। बजाज इलेक्ट्रिकल्स की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आमदनी 31% की बढ़ोतरी के साथ 783 करोड़ रुपये और इंजीनियरिंग और परियोजना आमदनी 5% कम 627 करोड़ रुपये रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार बजाज इलेक्ट्रिकल्स के नतीज अनुमान के करीब रहे। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार उच्च ऋण लागत से कंपनी का मुनाफा घटा है।
बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 364.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 365.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 353.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 362.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,716.38 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.00 रुपये और निचला स्तर 338.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment