
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सीमेंस और पेट्रोनेट एलएनजी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा केमिकल्स, इंजीनियर्स इंडिया, अदाणी एंटरप्राइजेज, मिश्र धातू निगम, जिंदल स्टेनलेस (हिसार), महानगर गैस, अदाणी ट्रांसमिशन, रेल विकास निगम, प्रॉक्टर ऐंड गैंबल, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, इरकॉन इंटरनेशनल, मैक्स इंडिया, अवध शुगर, इन्फीबीम एवेन्यू, क्विक हील, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, राणे होल्डिंग्स, टाटा इन्वेस्टमेंट, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज और गुजरात पिपावाव पोर्ट
टाटा स्टील - तिमाही मुनाफा 64.3% की गिरावट के साथ 693 करोड़ रुपये रह गया।
एचसीएल टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 13% घट कर 2,220 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - मुनाफा 2,969.9 करोड़ रुपये से घट कर 810.9 करोड़ रुपये रह गया।
अरबिंदो फार्मा - 2019-20 की पहली तिमाही लाभ 455.6 करोड़ रुपये से 39.5% बढ़ कर 635.7 करोड़ रुपये हो गया।
पेट्रोनेट एलएनजी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 463.3 करोड़ रुपये से 21.3% की बढ़ोतरी के साथ 561.9 करोड़ रुपये रहा।
केईसी इंटरनेशनल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.1% बढ़ कर 88.6 करोड़ रुपये हो गया।
सीमेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 204.4 करोड़ रुपये से 21.4% बढ़ कर 248.1 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - कंपनी अप्रैल-जून तिमाही में 96 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
बॉश - उत्पादों की माँग को पूरा करने के लिए उत्पादन को समायोजित करने और अनावश्यक इन्वेंट्री से बचने के लिए कंपनी ने संयंत्रों में सभी विनिर्माण कार्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने अपना उत्पादन जुलाई 2018 में 1,78,533 इकाई के मुकाबले जुलाई 2019 में घटा कर 1,33,265 इकाई कर दिया। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment