साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के मुनाफे में 4.19% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 39.84 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 38.17 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि सालाना आधार पर ही देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन की शुद्ध आमदनी 458.2 करोड़ रुपये से 4.1% की बढ़ोतरी के साथ 476.8 करोड़ रुपये रही। इसमें ग्रीव्स कॉटन की इंजन आमदनी 2.9% बढ़ कर 445 करोड़ रुपये रही।
तिमाही नतीजों में ग्रीव्स कॉटन का एबिटा 61.3 करोड़ रुपये पर सपाट, जबकि एबिटा मार्जिन केवल 50 आधार अंक घट कर 12.8% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ग्रीव्स कॉटन के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 45.2 करोड़ रुपये के मुनाफे और 485.8 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 115.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की वृद्धि के साथ 116.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 114.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.78% की बढ़ोतरी के साथ 116.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,847.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 165.00 रुपये और निचला स्तर 111.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment