खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, टाटा केमिकल्स, महानगर गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और गेल शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - गेल, भारत पेट्रोलियम, श्री सीमेंट्स, हिंडाल्को, ब्रिटानिया, कैडिला हेल्थकेयर, शोभा, बीएचईएल. ऑयल इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, पीसी ज्वेलर, टीटीके हेल्थकेयर, टीवी टुडे, एनसीसी और सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - कंपनी की इकाइयों की वित्तीय स्थिति और वीजी सिद्धार्थ के पत्र में बयानों की जाँच के लिए कंपनी ने अर्न्स्ट ऐंड यंग को नियुक्त किया।
यस बैंक - बैंक का क्यूआईपी इश्यू खुला, जिसमें फ्लोर प्राइज 87.9 रुपये प्रति शेयर है।
एनबीसीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 38.4% घट कर 49 करोड़ रुपये रह गया।
नाल्को - कंपनी ने मिश्र धातू निगम के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया।
टाटा केमिकल्स - कंपनी का शुद्ध लाभ 19.5% बढ़ कर 313 करोड़ रुपये रहा।
महानगर गैस - तिमाही दर तिमाही आधार पर महानगर गैस का अप्रैल-जून मुनाफा 27.5% बढ़ कर 170.2 करोड़ रुपये रहा।
पेज इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 11.1% की गिरावट के साथ 110.6 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी ट्रांसमिशन - कंपनी ने अप्रैल-जून में 2,858.08 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 213.42 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
मैरिको - कंपनी रेवोल्यूशनरी फिटनेस में अपनी हिस्सेदारी 37% तक बढ़ायेगी।
आईडीबीआई बैंक - बैंक एमसीएलआर में 12 अगस्त से 5-15 आधार अंकों की कटौती करेगा। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment