साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) के मुनाफे में 3.64% की गिरावट दर्ज की गयी।
2018 की समान तिमाही में 258.08 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 248.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी अवधि में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की कुल आमदनी 2,585.84 करोड़ रुपये से 7.03% की वृद्धि के साथ 2,767.8 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 6% की बढ़ोतरी के साथ 2,677 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का तिमाही एबिटा 1.4% की बढ़ोतरी के साथ 394.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 70 आधार अंक बढ़ कर 15.3% रह गया।
बता दें कि तिमाही में हुए 15.6 करोड़ रुपये के आसामान्य घाटे के कारण ब्रिटानिया का मुनाफा कम हुआ।
दूसरी तरफ बीएसई में ब्रिटानिया का शेयर 2,578.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 2,598.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,642.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 13.10 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 2,591.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 62,187.16 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment