
साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के शुद्ध लाभ में 41.48% की गिरावट आयी है।
2018 की समान अवधि में 3,075.06 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,799.59 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि भारत पेट्रोलियम की कुल आमदनी 83,605.07 करोड़ रुपये से 4.01% की बढ़त के साथ 86,956.29 करोड़ रुपये हो गयी।
भारत पेट्रोलियम का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 7.49 डॉलर प्रति के मुकाबले 2.81 प्रति डॉलर रह गया, जिससे इसके मुनाफे पर असर पड़ा है। जीआरएम, एक तेल रिफाइनरी द्वारा उत्पादित माल के मूल्य और उत्पादन में उपयोग की जाने वाली कच्चे माल की कीमत के बीच का अंतर है।
भारत पेट्रोलियम का एबिटा 35.14% की गिरावट के साथ 2,981.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6.9% से घट कर 3.9% रह गया। इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही कंपनी का रिफाइनरी उत्पादन 9.2% की गिरावट के साथ 7.45 मिलियन मेट्रिक टन रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर शुक्रवार को 3.35 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 346.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 75,186.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 421.30 रुपये और निचला स्तर 239.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)
Add comment