खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनएचपीसी, बीएचईएल, भारत पेट्रोलियम, पीएनसी इन्फ्रा और ओएनजीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - ग्लेनमार्क फार्मा, ओएनजीसी, सन फार्मा, कोल इंडिया, एलेम्बिक, बॉश, नाल्को, भारत फोर्ज, भारत रोड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, वक्रांगी, वर्धमान टेक्सटाइल्स, शिल्पा मेडिकेयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, गैलेंट इस्पात, अशोका बिल्डकॉन, गुजरात नर्मदा वैली, होटल लीला, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, इन्फो एज और डीबी रियल्टी
एनएचपीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16.2% अधिक 989.3 करोड़ रुपये रहा।
बीएचईएल - कंपनी को अप्रैल-जून में 217.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
भारत पेट्रोलियम - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 65.6% घट कर 1,075 करोड़ रुपये रह गया।
सेल - तिमाही मुनाफे में 87.3% और आमदनी में 6.8% की गिरावट दर्ज की गयी।
सनटेक रियल्टी - साल दर साल आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 51.4% की गिरावट के साथ 33.2 करोड़ रुपये रह गया।
सद्भाव इन्फ्रा - कंपनी को अप्रैल-जून में 70.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बॉम्बे बर्मा - तिमाही मुनाफा 82.7% की बढ़ोतरी के साथ 122.12 करोड़ रुपये रहा।
वीआरएल लॉजिस्टिक्स - तिमाही मुनाफा 13.5% बढ़ कर 27.45 करोड़ रुपये रहा।
पीएनसी इन्फ्रा - 117.6 करोड़ रुपये के मुकाबले तिमाही मुनाफा 51.8% बढ़ कर 178.5 करोड़ रुपये रहा।
आंध्र बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में कटौती की। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)
Add comment