निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में 1.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
26 अगस्त को दिलीप बिल्डकॉन के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के विनिवेश पर विचार किया जायेगा। दिलीप बिल्डकॉन एक या एक से अधिक संभावित निवेशकों को कई किस्तों में सहायक कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने पर विचार करेगी।
सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बिकवाली पर विचार और बाजार में गिरावट का दिलीप बिल्डकॉन के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 401.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 406.90 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बावजूद यह लगभग शुरू से ही दबाव में है। करीब पौने 10 बजे दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 6.00 रुपये या 1.49% की कमजोरी के साथ 395.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,409.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 860.00 रुपये और निचला स्तर 311.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)
Add comment