दवा निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) अमेरिकी बाजार से अपने कुछ दवा उत्पाद वापस मँगा रही है।
खबर है कि कंपनी अमेरिकी बाजार से एंटी-फंगल क्लोट्रिमाजोल और बेटामेथासोन डीप्रोपियोनेट क्रीम की 31,000 से अधिक ट्यूब वापस मँगा रही हैं। कंपनी की अमेरिका में स्थित इकाई इन ट्यूब को वापस ले रही है। इन ट्यूब को कंपनी के बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में स्थित संयंत्र तैयार किया गया था।
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) के अनुसार यह एक क्लास III रिकॉल है, जिसमें एक अतिक्रमण उत्पाद के उपयोग या जोखिम का प्रतिकूल स्वास्थ्य परिणाम होने की संभावना नहीं है।
हालाँकि नकारात्मक खबर के बावजूद ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर हरे निशान में दिख रहा है। बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 367.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 370.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 371.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.31% की मजबूती के साथ 368.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,410.59 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 711.55 रुपये और निचला स्तर 353.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)
Add comment