निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में करीब 4.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज दिलीप बिल्डकॉन के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें विचार के बाद 5 पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के विनिवेश को मंजूरी दे दी गयी। दिलीप बिल्डकॉन इन कंपनियों में पूरी या कुछ हिस्सेदारी बेचेगी।
ये पाँच कंपनियाँ, डीबीएल मंगलौर हाईवे, डीबीएल सांगली बोरगाँव हाईवे, डीबीएल बोरगाँव वाटम्बरे हाईवे, डीबीएल मंगलवाड़ा सोलापुर हाईवे और डीबीएल चंद्रिखोल भद्रक हाईवे, विशेष प्रयोजन वाहनों (एसपीवी) हैं।
उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 356.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 362.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 379.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 16.00 रुपये या 4.48% की मजबूती के साथ 372.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,099.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 858.40 रुपये और निचला स्तर 311.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)
Add comment