प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) को कई देशों में कुल 1,263 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कल्पतरु पावर को घरेलू सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid), दक्षिण अमेरिका और यूरोप में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन का कार्य मिला है। वहीं इसे भारत में ही रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) से रेलवे विद्युतीकरण के लिए ओएचई, टीएसएस और संबंधित कार्यों सहित डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशन का कार्य मिला है।
इसके अलावा कल्पतरु को इंडियन ऑयल (Indian Oil) से तेल और गैस पाइपलाइन बिछाने और संबंधित कार्यों का ठेका मिला है।
बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 448.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 460.00 रुपये पर खुल कर 444.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.80 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 445.45 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,835.90 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 553.50 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment