खबरों के अनुसार एसबीआई (SBI) की क्रेडिट कार्ड सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Card & Payments Services) की आईपीओ (IPO) के जरिये 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट का आईपीओ चालू वित्त वर्ष में ही आ सकता है। एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो सकती है।
एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट के आईपीओ में 8% हिस्सेदारी का विनिवेश किया जायेगा। कंपनी का कुल मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसकी 31 मार्च को शुद्ध संपत्ति 195.93 अरब रुपये की थी।
एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट में एसबीआई की 74% हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयरधारिता अमेरिका के कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) का है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment