
बिजली क्षेत्र की सरकारी इन्फ्रा वित्त कंपनी आरईसी (REC) को शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है।
शेयरधारकों ने आरईसी को अगले एक साल के भीतर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड या डिबेंचर जारी करके 75,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
आरईसी यह पूँजी एक या एक से अधिक किस्तों में जुटायेगी। गुरुवार 29 अगस्त को आरईसी की सालाना आम बैठक हुई, जिसमें कंपनी के शेयरधारकों ने पूँजी जुटाने के प्रस्ताव हरी झंडी दिखायी।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को आरईसी का शेयर 5.45 रुपये या 3.93% की मजबूती के साथ 144.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,478.32 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 169.55 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की ओर 94.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2019)
Add comment