आंध्र बैंक (Andhra Bank) के शेयर में 2% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार 06 सितंबर को आंध्र बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के विलय पर विचार किया जायेगा। इन तीनों बैंकों के विलय से 14.59 लाख करोड़ रुपये के कारोबार और 9,609 शाखाओं वाला बैंक तैयार होगा।
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों के आपस में विलय का ऐलान किया, जिसके बाद 10 की जगह केवल 4 बैंक वजूद में रह जायेंगे।
बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 19.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 20.10 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत में ही यह लाल निशान में पहुँच गया और साढ़े 10 बजे के करीब 19.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
करीब सवा 11 बजे बैंक के शेयरों में 0.45 रुपये या 2.26% की कमजोरी के साथ 19.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 5,804.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 34.85 रुपये और निचला स्तर 17.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2019)
Add comment