देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) दो दिन अपने गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों को बंद रखेगी।
कंपनी के ये दोनों संयंत्र आज 07 सितंबर और 09 सितंबर को बंद रहेंगे। इन दोनों दिनों में मारुति के गुरुग्राम और मानेसर संयंत्रों में कोई उत्पादन नहीं होगा।
बता दें कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच ऑटो सेक्टर में चल रही मंदी के कारण कंपनियाँ अपना उत्पादन घटा रही हैं। अगस्त में मारुति ने भी लगातार सातवें महीने अपने उत्पादन में कटौती की। उत्पादन घटाने के लिए ही कंपनियाँ अपने संयंत्रों को कुछ दिनों के लिए बंद रख रही हैं।
मारुति से पहले हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड ने भी अपने संयंत्र बंद रखे हैं।
उधर शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 215.55 रुपये या 3.61% की मजबूती के साथ 6,185.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,86,862.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 8,960.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2019)
Add comment