पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) ने इसाग्रो (एशिया) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
पीआई इंडस्ट्रीज ने इटली में स्थापित की गयी इसाग्रो के साथ इसाग्रो एशिया का पूरा कारोबार 345 करोड़ रुपये के सौदे में अधिग्रहित करने का समझौता किया है, जो कृषि रसायनों के विनिर्माण, स्थानीय वितरण और निर्यात के कारोबार में लगी हुई है।
व्यवसाय को सीधे पीआई इंडस्ट्रीज या उसकी सहायक कंपनी के माध्यम से अधिग्रहित किया जायेगा।
इस खबर से पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 1,242.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,245.00 रुपये पर खुला और 1,291.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 1,298.00 रुपये के पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 41.75 रुपये या 3.36% की मजबूती के साथ 1,284.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,723.14 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 691.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)
Add comment