
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, पीवीआर और आरईसी शामिल हैं।
केनरा बैंक - बोर्ड ने सिंडिकेट बैंक के साथ विलय के लिए मंजूरी दी।
आरईसी - उडुपी कासरगोड ट्रांसमिशन में संपूर्ण शेयरधारिता स्टरलाइट ग्रिड 14 को स्थानांतरित की।
फोर्टिस हेल्थकेयर - आईसीआरए ने कंपनी की लंबी अवधि की रेटिंग BBB- से बढ़ा कर BBB+ की।
प्रभात डेयरी - कंपनी ने 63.77 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी को आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए 5,357 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आंध्र बैंक - बोर्ड ने कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी।
पीवीआर - कंपनी को 31 अगस्त को जीएसटी मुनाफाखोरी विरोधी निकाय से नोटिस मिला।
पिरामल एंटरप्राइजेज - बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
एसएमएल इसुजु - कंपनी 6 दिनों के लिए नवांशहर के चेसिस डिवीजन में परिचालन बंद रखेगी। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)
Add comment