
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एनसीसी और कॉफी डे शामिल हैं।
बजाज फाइनेंस - कंपनी के बोर्ड ने क्यूआईपी इश्यू के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
हिंडाल्को - उभरते बाजारों की श्रेणी में डॉव जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2019 पर हिंडाल्को ने शुरुआत की।
कॉफी डे - कंपनी ने जीवी टेकपार्क में निवेश के लिए ब्लैकस्टोन समूह और सलारपुरिया सत्व समूह से संबंधित इकाइयों के साथ समझौते किये।
डीएचएफएल - कंपनी एनसीडी पर कुल 256 करोड़ रुपये के ब्याज के भुगतान में चूकी।
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स - कंपनी ने हरियाणा के रेवाड़ी में 407 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया।
गुजरात अल्कलीज - कंपनी ने चरनका में 20 मेगावाट एसी सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना का काम पूरा कर लिया है।
सनटेक रियल्टी - मिश्रित उपयोग के विकास के लिए कंपनी ने मुम्बई में प्रीमियम परियोजना का अधिग्रहण किया।
बालमेर लॉरी - कंपनी ने बोनस शेयर के इश्यू का निर्णय टाल दिया।
एनसीसी - आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ ने कंपनी में 2.2% हिस्सेदारी खरीदी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ने महिंद्रा बांग्लादेश में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)
Add comment