एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयर में करीब 8% की तेजी देखने को मिल रही है।
मंदी से निपटने के लिए सरकार ने कंपनियों पर कॉर्पोरेट कर घटाया है। वित्त मंत्री ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों और नयी स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉर्पोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है। आयकर अधिनियम के नये प्रावधान के अनुसार घरेलू कंपनियों को 22% की दर से आयकर देने की अनुमति होगी। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2019 के बाद बनी कंपनियों पर 15% टैक्स का प्रस्ताव किया गया है, जबकि विनिर्माण कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाया जायेगा।
सरकार की तरफ से की गयी इस घोषणा से शेयर बाजार में रिकॉर्ड एक दिवसीय तेजी देखी गयी। लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी मजबूती आयी। इसी बीच एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर भी काफी मजबूत हुआ।
बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 90.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 91.90 रुपये पर खुला। शुरुआत में सुस्ती के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही कंपनी के शेयर में शानदार तेजी शुरू हो गयी, जिससे यह 100.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 7.25 रुपये या 7.99% की मजबूती के साथ 98.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,654.72
करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 159.20 रुपये और निचला स्तर 88.60 रहा है।
बता दें कि 24 सितंबर को एलऐंडटी फाइनेंस का बोर्ड 150 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)
Add comment