अमेरिकी निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) वाहन निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) में हिस्सेदारी घटायी है।
एस्कॉर्ट्स में ब्लैकरॉक की शेयरधारिता 3.20% से घट कर 2.84% रह गयी है। ब्लैकरॉक ने एस्कॉर्ट्स के 4.41 लाख शेयरों (0.35% इक्विटी) को करीब 700 करोड़ रुपये में बेचा है।
दूसरी तरफ एस्कॉर्ट्स का शेयर शानदार स्थिति में है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 567.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 583.10 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद एस्कॉर्ट्स का शेयर 616.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब 12.20 बजे एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 45.05 रुपये या 7.93% की बढ़ोतरी के साथ 613.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,513.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 833.50 रुपये और निचला स्तर 423.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment