
प्रमुख दवा कंपनी बायोकॉन (Biocon) की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) ने चेन्नई में स्थित एक जैविक अनुसंधान संयंत्र का अधिग्रहण किया है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने यह संयंत्र फाइजर हेल्थकेयर (Pfizer Healthcare) से खरीदा है। हालाँकि इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं बतायी गयी है।
60,000 वर्ग फीट में फैली यह एक अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) पूँजीगत संपत्ति है, जो चेन्नई में मौजूद टाइसेल बायो पार्क (Ticel Bio Park) में स्थित है। संयंत्र में एक प्रारंभिक चरण अनुसंधान और नवाचार केंद्र होगा। सुविधा के कुछ महीनों में चालू होने की उम्मीद है, जिसमें 250 से अधिक वैज्ञानिक कार्यरत रहेंगे।
उधर बीएसई में बायोकॉन का शेयर 225.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 226.50 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 228.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.18% की हल्की गिरावट के साथ 225.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,018.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 359.18 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 211.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment