खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, एनएलसी इंडिया, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट और ग्रेविटा इंडिया शामिल हैं।
डीएचएफएल - कंपनी ने 20 सितंबर को एनसीडी पर ब्याज और मूल भुगतान में चूकी।
सिप्ला - कंपनी ने अमेरिका में इंजेक्शन के लिए डैप्टोमाइसिन लॉन्च की।
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स - नियामक अधिकारियों ने रैनिटिडिन उत्पादों में जीनोटॉक्सिक नाइट्रोसामाइन एनओएमए का पता लगाया है।
ग्रेविटा इंडिया - ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को संशोधित किया।
एस्ट्राजेनेका फार्मा - कंपनी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से फॉर्म 45 (विपणन प्राधिकरण) में आयात और बाजार की अनुमति मिली।
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया - कंपनी के कर-मुक्त बॉन्ड पर "स्थिर" दृष्टिकोण के साथ ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने "बीडब्ल्यूआर एए+ (एसओ)" रेटिंग सौंपी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने अदाणी मैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम से नयी सहायक कंपनी शुरू की।
सीजी पावर - आशीष कुमार गुहा को कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया।
एनएलसी इंडिया - कंपनी ने तमिलनाडु राज्य में 351 मेगावाट शेष सौर ऊर्जा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी ने मौजूदा संयुक्त उद्यम कंपनियों में अपनी शेष हिस्सेदारी बेची। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment