निर्माण इंजीनियरिंग पावर मेक (Power Mech) को अलग-अलग कार्यों के लिए कुल 115 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
ठेके मिलने की खबर से कंपनी के शेयर में करीब 1% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पावर मेक को तीन साल के लिए पेगडापल्ली (वी), जयपुर - मंडल, मानचेरियल जिला तेलंगाना स्थित 600 मेगावाट की दो कोयला आधारित सिंगारेनी थर्मल विद्युत संयंत्र के संचालन तथा रखरखाव सेवाओं के लिए 62 करोड़ रुपये और 36 महिनों के लिए एनटीपीसी खरगोन (2X600 मेगावाट) में इलेक्ट्रिकल तथा रखरखाव कार्य के लिए 13 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
इसके अलावा कंपनी को 36 महीनों के लिए ही एनटीपीसी खरगोन (2X600 मेगावाट) में मुख्य संयंत्र बोइलर और ऑक्सिलरीज तथा बीओपी (बोइलर तथा टर्बाइन के प्रमुख ओवरहोल्स को छोड़ कर) के उपकरणों के रखरखाव के लिए 13 करोड़ रुपये और 36 महिनों के लिए ही मेजा ताप विद्युत संयंत्र में 600 मेगावाट की इकाइयों में बोइलर, टर्बाइन, जनरेटर तथा ऑक्सिलरीज, मेकेनिकल उपकरणो, एश हैंडलिंग, इलेक्ट्रिकल तथा नियंत्रण और इंस्ट्रुमेंटेशन सिस्टम के रखरखाव के लिए 27 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर मेक के शेयर ने 754.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 770.00 रुपये पर शुरुआत की और अभी तक के सत्र में यह 776.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
1.35 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.20 रुपये या 0.82% की बढ़ोतरी के साथ 760.30 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,118.46 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,164.15 रुपये और निचला स्तर 630.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment