
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) का शेयर आज करीब 3% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में इंडसइंड बैंक के शेयर ने 1,503.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 1,509.00 रुपये पर शुरुआत की और अंत तक यह मजबूत स्थिति में ही रहा। कारोबार के दौरान बैंक के शेयर ने 1,554 रुपये के एक महीने का शिखर भी छुआ।
अंत में इंडसइंड बैंक का शेयर 43.15 रुपये या 2.87% की बढ़ोतरी के साथ 1,546.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,07,184.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,835.00 रुपये और निचला स्तर 1,267.50 रुपये रहा है।
बता दें कि आज गुरुवार को बैंक ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। बैंक ने अपनी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति वाले 16,500 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। आवंटित किये गये शेयर सभी मामलों में बैंक के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
1994 में शुरू किया गया इंडसइंड बैंक बैंकिंग क्षेत्र में कई सेवाएँ देता है, जिनमें ब्रांच बैंकिंग, कंज्यूमर फाइनेंस, कॉर्पोरेट बैंकिंग और फाइनेंस, वाणिज्यिक और लेन-देन बैंकिंग, नकद प्रबंधन सेवाएँ, व्यापार सेवा उपयोगिता, डिपॉजिटरी ऑपरेशन और ट्रेजरी ऑपरेशन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment