खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें लक्ष्मी विलास बैंक, यस बैंक, रिलायंस कैपिटल, अदाणी एंटरप्राइजेज और टाटा पावर शामिल हैं।
लक्ष्मी विलास बैंक - आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली ने रेलिगेयर फिनवेस की शिकायत पर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
यस बैंक - यस कैपिटल, प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा, ने बैंक में 1.8% शेयरधारिता बेची।
आईटीआई - कंपनी ने केंद्रीय और राज्य सरकार की संस्थाओं, बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, छोटे और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स के लिए अपनी क्लाउड सेवाओं और समाधान प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।
रुचिरा पेपर्स - कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया।
यूनिटेक - कंपनी को नोएडा प्राधिरकरण से कारण बताओ नोटिस मिला।
जीई टीऐंडडी इंडिया - कंपनी ने सुशील कुमार को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
रिलायंस कैपिटल - ब्रिकवर्क ने सुरक्षित एनसीडी प्रोग्राम, बाजार से जुड़े डिबेंचर और कंपनी के अधीनस्थ ऋण के लिए रेटिंग घटा कर बीडब्ल्यूआर डी कर दी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने नयी सहायक कंपनी स्थापित की।
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस - श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस ने गौरी शंकर अग्रवाल को सीएफओ नियुक्त किया।
टाटा पावर - कंपनी को 105 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मिला। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment