सरकारी एल्युमीनियम कंपनी नाल्को (Nalco) ने नया उत्पाद एल्युमीनियम एलॉय-1200 (एए 1200) बाजार में उतारा है।
इसके साथ ही कंपनी की उत्पाद श्रृंख्ला में एक और विशेष उत्पाद शामिल हो गया है। एए 1200 का इस्तेमाल एलईडी लैम्प कैप के उत्पादन होता है।
इस फ्यूचरिस्टिक मिश्र धातु का वाणिज्यिक उत्पादन कंपनी ने अगस्त 2019 से स्मेल्टर प्लांट में शुरू किया था। यह मिश्र धातु मिश्र धातु एए 1100 के समान है। वाणिज्यिक एल्यूमीनियम मिश्र धातु ग्रेड 1200 में उच्च क्षरण प्रतिरोध है और इसके लिए उच्च तापीय चालकता और परावर्तता का दावा किया गया है। इस एल्यूमीनियम सामग्री के लिए मिश्र धातु की 99% न्यूनतम आवश्यकता है।
दूसरी ओर बीएसई में नाल्को का शेयर 46.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की मजबूती के साथ 46.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 46.90 रुपये तक चढ़ा है। नाल्को के शेयर में पौने 10 तक कमजोरी रही, जिसके बाद इसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
करीब 10 बजे नाल्को के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.86% की मजबूती के साथ 46.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,721.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 72.00 रुपये और निचला स्तर 36.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment