खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ब्रेक्जिट (Brexit) के बाद एक सप्ताह के लिए अपने यूके संयंत्रों में उत्पादन बंद रखेगी।
31 अक्टूबर को संभावित ब्रेक्जिट के चलते कंपनी ने यह निर्णय सावधानी के लिहाज से लिया है।
जेगुआर लैंड रोवर 4 नवंबर 2019 से शुरू होने वाले सप्ताह में पूरे हफ्ते के लिए सभी यूके विनिर्माण संयंत्रों में उत्पादन को निलंबित रखेगी। बता दें कि नो-डील ब्रेक्जिट से संभावित व्यवधान को कम करने के लिए इससे पहले बीएमडब्ल्यू (BMW) और टोयोटा (Toyota) भी ब्रेक्जिट के बाद 1-2 दिनों के लिए अपने ब्रिटिश कारखानों में कारों का निर्माण नहीं करने की घोषणा कर चुकी हैं।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर आज दबाव में है। टाटा मोटर्स का शेयर 124.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह गिरावट के साथ 122.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 118.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब सवा 12 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 5.60 रुपये या 4.50% की कमजोरी के साथ 118.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,330.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment