
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बलेनो आरएस (Baleno RS) की कीमत में 1 लाख रुपये की भारी कटौती का ऐलान किया है।
बलेनो आरएस अब 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत उपलब्ध होगी।
इसी सप्ताह मारुति ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 5,000 रुपये तक की कटौती की थी। कंपनी ने ऑटोमोबाइल उद्योग में माँग को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार की पहल का स्वागत करते हुए उपभोक्ताओं को कॉर्पोरेट कर कटौती का लाभ पहुँचाने के लिए वाहनों की कीमतें घटाने की बात कह थी।
मारुति ने जिन मॉडलों के दाम घटाये उनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल हैं। कंपनी के वाहनों के घटे हुए दाम 25 सितंबर से प्रभाव में आ चुके हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,860.10 पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह लाल निशान में 6,852.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 6,739.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 37.45 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 6,822.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 2,05,853.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 8,085.05 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment