कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) की सहायक कंपनी कजारिया टाइल्स (Kajaria Tiles) ने रविवार 29 सितंबर से टाइल्स का कारोबारी उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी का टाइल्स संयंत्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 50 लाख वर्ग मीटर की है।
हालाँकि सहायक कंपनी से संबंधित खबर के बावजूद बाजार में बिकवाली के कारण कजारिया सेरामिक्स का शेयर दबाव में है। बीएसई में कजारिया सेरामिक्स का शेयर 554.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 562.60 रुपये पर खुल कर 545.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 6.00 रुपये या 1.08% की गिरावट के साथ 548.75 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,722.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 648.85 रुपये और निचला स्तर 316.20 रुपये रहा है।
कजारिया सेरामिक्स स्वयं भी एक टाइल कंपनी है, जो सेरामिक, पॉलिश और चमकता हुए विट्रीफाइड टाइल्स का उत्पादन और कारोबार करती है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment