वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर ने आज पिछले एक महीने का शिखर छू लिया।
कंपनी ने अपने सितंबर बिक्री के आँकड़े घोषित कर दिये हैं। साल दर साल आधार पर अतुल ऑटो की सितंबर बिक्री में 3.92% की बढ़त हुई है। सितंबर 2018 में 5,106 वाहनों के मुकाबले अतुल ऑटो ने 2019 की समान अवधि में 5,306 वाहन बेचे।
वहीं चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल-सितंबर) में अतुल ऑटो की वाहन बिक्री साल दर साल आधार पर ही 23,959 इकाई के मुकाबले 4.95% की गिरावट के साथ 22,773 इकाई रह गयी।
बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर 225.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 223.00 रुपये पर खुलने के बाद 247.00 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
कारोबार बंदी के समय कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 0.73% की मजबूती के साथ 227.45 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 499.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 373.00 रुपये और निचला स्तर 198.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)
Add comment