
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नेक्सा (NEXA) की 10 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर ली है।
मारुति ने नेक्सा को 2015 में लॉन्च किया था और करीब 4 सालों में इसकी 10 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर ली है। नेक्सा के 350 से अधिक आउटलेट्स हैं, जो देश के 200 से अधिक शहरों को कवर करते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर आज लगभग पूरे सत्र में दबाव में रहा। कंपनी का शेयर 6,783.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 6,770.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 6,790.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि नीचे की तरफ 6,681.25 रुपये तक फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 31.50 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 6,752.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,03,972.01 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 7,929.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)
Add comment