खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) को अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) की सहायक कंपनी अहमदाबाद जनमार्ग (Ahmedabad Janmarg) से 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
कंपनी शहरी 9/9 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगी, जो अहमदाबाद के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) परिसर में चलेंगी। इन बसों को संचालन व्यय (ऑपेक्स) मॉडल के तहत तैनात किया जायेगा, जो भुगतान प्रति किमी के आधार पर काम करता है।
खबर के मुताबिक टाटा मोटर्स इन बसों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी, जिसमें फास्ट चार्जिंग और सपोर्ट सिस्टम शामिल है। अब तक टाटा मोटर्स ने 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 2.90 रुपये या 2.37% की गिरावट के साथ 119.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,518.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)a
Add comment