टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की जुलाई-सितंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर मामूली गिरावट आयी है।
कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 0.7% कम 1,28.953 गाड़ियाँ बेचीं। इनमें जेगुआर की बिक्री 11% की गिरावट के साथ 37,323 इकाई रह गयी, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 4.2% बढ़ कर 91,630 इकाई रही।
तिमाही में क्षेत्र के लिहाज से देखें तो अमेरिका में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 1% और यूके में 5.1% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं चीन में 24.3% और यूरोप में 0.9% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अलावा अन्य विदेशी बाजारों में जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 19.2% की गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 119.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 120.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 116.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 2.10 रुपये या 1.76% की गिरावट के साथ 117.45 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 33,911.91 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तल 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)
Add comment