
साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 52.22% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
बैंक ने 2018 की समान तिमाही में 920.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,400.96 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 32% की वृद्धि के साथ 2,909.35 करोड़ रुपये रही।
इंडसइंड बैंक के प्रोविजन भी 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 590.27 करोड़ रुपये से 24.97% की बढ़ोतरी के साथ 737.71 करोड़ रुपये के रहे।
इंडसइंड बैंक की संपत्ति गुणवत्ता खराब हुई है। साल दर साल आधार पर बैंक का सकल एनपीए अनुपात 1.09% से बढ़ कर 2.19% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.48% की तुलना में 1.12% हो गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक क्रेडिट ग्रोथ में नरमी के कारण बैंक के नतीजे सुस्त रहे। हालाँकि एनपीए अनुपात में वृद्धि के बावजूद ब्रोकिंग फर्म ने बैंक की संपत्ति गुणवत्ता को स्थिर बताया है।
दूसरी तरफ नतीजों की घोषणा के बाद इंडसइंड बैंक शेयर भाव में जबरदस्त गिरावट आयी। बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,309.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 1,311.00 रुपये पर खुला। अंतिम कारोबारी घंटे में शेयरों में हुई बिकवाली से यह 1,220.10 रुपये के निचले भाव तक फिसला।
अंत में बैंक का शेयर 79.70 रुपये या 6.09% की कमजोरी के साथ 1,299.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 85,098.28 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,835.00 रुपये और निचला स्तर 1,215.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)
Add comment